भारत-अमेरिका के बीच मंत्री स्तर की पांचवीं टू प्लस टू वार्ता शुक्रवार को नई दिल्ली में होगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर इस वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन बातचीत में हिस्सा लेंगे।
सु्प्रीम कोर्ट का चिंता स्वाभाविक है और जो उन्होंने सलाह दी है इस पर कहीं भी राजनीति ना होनी चाहिए और पराली तुरंत जल्द बंद होना चाहिए। ये स्पष्ट दिशानिर्देश हम लोगों ने इस आशय का जारी भी किया है। ग्रिप-4 जब जारी किया है, उसमें भी हर प्रकार की चीजों का उल्लेख हम लोगों ने कर दिया है।
नेपाल में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। नेपाल में रिक्टर स्केल पर 6.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। रुकुम पश्चिम में कम से कम 36 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। जाजरकोट में कम से कम 34 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई लोग घायल है...
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक कल से भारत की आठ दिन की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। भूटान नरेश असम और महाराष्ट्र का भी दौरा करेंगे।
उनके परिवार ने कहा है कि नरगिस मौहम्मदी के जीवन को खतरा है। उन्हें ह्रदय और फेफडों से जुडी स्वास्थ्य की समस्या है। जेल वार्डन ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार नरगिस मौहम्मदी को बिना हिजाब पहने अस्पताल में भर्ती नही कराया जा सकता। उन्होने हिजाब पहनने से इंकार कर दिया है।
भारत-अमेरिका के बीच मंत्री स्तर की पांचवीं टू प्लस टू वार्ता शुक्रवार को नई दिल्ली में होगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर इस वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन बातचीत में हिस्सा लेंगे।
फिल्म की शूटिंग की तस्वीरों को शेयर करते हुये रोहित शेट्टी ने लिखा कि वर्क इन प्रोग्रेस… हैशटैग के साथ सिंघम अगेन लिखा हुआ है। फिल्म सिंघम 3 में अजय देवगन,करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे, वहीं इस फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार कैमियो रोल में नजर आएंगे।
अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए नेपाल ने क्वालीफ़ाई कर लिया है। टीम 10 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएगी। इससे पहले नेपाल क्रिकेट टीम ने 2014 में क्वालीफाई किया था। एशिया क्वालीफायर के सेमीफाइनल में नेपाल ने UAE को 8 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई।