एकदिवसीय नेपाल यात्रा पर यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में बुद्ध जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. भगवान बुद्ध को ‘मानवता के सामूहिक बोध का अवतरण’ बताते हुए मोदी ने कहा कि वह ‘बोध’ भी हैं और ‘शोध’ भी हैं. उन्होंने बुद्ध को एक विचार और संस्कार भी बताय...
पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में कहा कि नेपाल के बिना तो हमारे राम भी अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि आज यदि भारत में राम मंदिर बन रहा है तो नेपाल के लोगों को भी खुशी होगी। भारत के लोगों ने हजारों सालों से आस्था के साथ देखा है।
इससे पहले पीएम मोदी विमान के जरिए यूपी के कुशीनगर पहुंचे, जहां पर मुख्य सचिव और डीजीपी ने उनकी अगवानी की। इस दौरान विधायक, सांसद और जिलाध्यक्ष भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल स्थित लुंबिनी पहुंच गए हैं। वहां पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया।
एक अधिकारी ने बताया कि वजीराबाद बैराज (Wazirabad Barrage) में जलस्तर बुधवार की सुबह चिंताजनक रूप से कम होकर 672।30 फुट के स्तर पर आ गया जबकि सामान्य स्तर 674।5 फुट है। हरियाणा दो नहरों- कैरियर-लाइन्ड चैनल (CLC) और दिल्ली उप-शाखा (DSB) के माध्यम से दिल्ली को 61 करोड़ गैलन पानी की आपूर्ति करता है।
एकदिवसीय नेपाल यात्रा पर यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में बुद्ध जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. भगवान बुद्ध को ‘मानवता के सामूहिक बोध का अवतरण’ बताते हुए मोदी ने कहा कि वह ‘बोध’ भी हैं और ‘शोध’ भी हैं. उन्होंने बुद्ध को एक विचार और संस्कार भी बताया.
मेरी मां चंडीगढ़ में मुझसे दूर हैं और इस तरह मैं अपनी मां को उनमें देखती हूं। वह अब भी मुझे बेटा कहती हैं, लेकिन जब भी उन्हें किसी चीज को जोर से कहना होता है, तो वह मुझसे इस तरह से पेश करती हैं जैसे कि मैं उसकी असली बेटी हूं।
खेल ऐसी प्रतियोगिता है जिसमे खेल के समय सिर्फ लक्ष्य की प्राप्ति की लगन होना चाहिए। प्रतियोगी बच्चे टीम भावना के साथ खेल खेल और अपने जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।