जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम शांतिनगर फतेहपुर में दो दिवसीय जिला स्तरीय खुली खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक रक्षक दल विभाग द्वारा किया गया जिसमे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अमौली सुशीला सिंह ने संयुक्त रुप से सफल प्रतिभागियों को आर्शीवचन दिया कहा कि एक लक्ष्य बनाईये उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर मुमकिन कोशिस करें।
खेल ऐसी प्रतियोगिता है जिसमे खेल के समय सिर्फ लक्ष्य की प्राप्ति की लगन होना चाहिए। प्रतियोगी बच्चे टीम भावना के साथ खेल खेल और अपने जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।
इस मौके पर विभिन्न विजेता प्रतिभागियों को जिलाधिकारी द्वारा- बॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता तेलियानी विकास खंड के बच्चों का एवं धाता विकास खंड को द्वितीय स्थान इसी प्रकार 100, 200, 400, 800, 1600 एवं 3000 मीटर दौड़ एवं डिश थ्रो, गोला फेंक में प्रथम, द्वितीय विजेता को ट्रैक सूट, टीशर्ट, प्रशस्ति पत्र देकर बालक/ बालिकाओ को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि जिले स्तर सफल प्रतिभागी मंडल स्तर पर प्रतिभाग एवं मंडल स्तर दे जोन, जोन से प्रदेश स्तर में जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मनोज कुमार यादव ने किया।
इस मौके पर अपर उप जिलाधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, राज्य विवेकानंद पुरस्कार के लिए चयनित श्रेया सिंह, यूथ आइकॉन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, लक्ष्मण पुरस्कार विजेता रविकांत मिश्रा, कु. प्राची श्रीवास्तव, कु. गुरप्रीत, आचार्य रामनारायण, कुमार शेखर, व्यायाम प्रशिक्षक रवि कुमार तिवारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय कुमार सिंह, अनूप कुमार द्विवेदी, अंकित शुक्ला, ऋचा तिवारी, आशुतोष गौतम, यमित माथुर सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे।