लिपुलेख को लेकर भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. नेपाल ने सोमवार को सीमा विवाद को लेकर काठमांडू में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वाटरा को बुलाया और उन्हें राजनयिक संदेश भी सौंपा.
भारत ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए शुक्रवार को पिथौरागढ़-धारचूला से लिपुलेख को जोड़ने वाली सड़क का उद्घाटन किया था. उत्तराखंड में स्थित लिपुलेख पर नेपाल अपना दावा पेश करता है और इसी दावे के तहत लिपुलेख में सड़क निर्माण को लेकर उसने विरोध दर्ज कराया. भारत ने भी प्रतिक्रिया में कहा कि सड़क पूरी तरह से भारतीय क्षेत्र में स्थित है. हालांकि, नेपाल से करीबी संबंध को देखते हुए सीमा विवाद को कूटनीतिक तरीकों से सुलझाया जाएगा.
नेपाल के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने सोमवार को भारतीय राजदूत क्वाटरा को समन किया और लिपुलेख की विवादित जमीन पर रोड लिंक बनाने को लेकर नाराजगी जाहिर की. विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने बताया कि भारतीय राजदूत विनय क्वाटरा को सीमा विवाद पर नेपाल सरकार के रुख से अवगत करा दिया गया है और इस संबंध में एक राजनयिक संदेश भी सौंपा.