26 जनवरी: गणतंत्र दिवस की पहली परेड कहां हुई थी

बीबीसी हिंदी

नई दिल्ली

आज अगर टीवी के किसी केबीसी नुमा कार्यक्रम में यह पूछा जाए कि देश की राजधानी में पहली गणतंत्र दिवस परेड कहां हुई थी, तो सबसे पहले घंटी दबाने वालों का उत्तर राजपथ ही होगा और दर्शकों का भी यही मानना होगा कि कितना आसान सवाल है!

पर हक़ीक़त इससे बिल्कुल जुदा है.

दिल्ली में 26 जनवरी, 1950 को पहली गणतंत्र दिवस परेड, राजपथ पर न होकर इर्विन स्टेडियम (आज का नेशनल स्टेडियम) में हुई थी.

तब के इर्विन स्टेडियम के चारों तरफ चहारदीवारी न होने के कारण उसके पीछे पुराना किला साफ नज़र आता था.

गणतंत्र दिवस परेड

इमेज स्रोत,GETTY IMAGES

प्रकाशित तारीख : 2022-01-26 10:36:00

प्रतिकृया दिनुहोस्