एक तरफ नेपाल में बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं तो दूसरी तरफ नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की जगह देश की बागडोर किसी और को सौंपने और ओली को पार्टी की जिम्मेदारी देने के सवाल पर होने वाली सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थाई समिति की बैठक पर सबकी नजर है।
प्रधानमंत्री ओली की सेहत खराब होने की वजह से बुधवार को पार्टी सचिवालय की बैठक बीच में ही रोक दी गई थी क्योंकि ओली बैठक के बीच से ही चले गए थे।
अब पार्टी के दूसरे चेयरमैन और ओली के विरोधी माने जाने वाले पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने कहा है कि पार्टी की स्थाई समिति की बैठक एक दो दिनों के भीतर ही होगी।
29 अप्रैल को हुई बैठक में इस बात पर सहमति बन गई थी कि ओली की जगह किसी दूसरे नेता को प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाएगी और ओली पार्टी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
लेकिन ओली ने तब भी यह प्रस्ताव बेहद सफाई के साथ टाल दिया था कि अभी कोरोना संकट के इस गंभीर दौर में और खासकर लॉकडाउन की स्थिति में देश में नेतृत्व परिवर्तन करना ठीक नहीं होगा।