अपनी फिल्मों से लोगों को हंसाने और गुदगुदाने वाले चार्मिंग एक्टर वरुण धवन आज अपना 33वां जन्मदिन (Varun Dhawan Birthday) मना रहे हैं. पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है, ऐसे में वे धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर पाए. बॉलीवुड(Bollywood) के इस कूल बॉय को उनके बर्थडे पर तमाम सेलेब्स बधाइयां भेज रहे हैं. ऐसे में उनकी सबसे खास दोस्त और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी उनको बर्थडे विश किया है, लेकिन आलिया ने एक बेहद खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
दरअसल आलिया ने अपने इंस्टाग्राम(Instagram) में एक इंस्टा स्टोरी अपलोड की है और उसमें एक फोटो लगाई है. यह फोटो फिल्म फेयर अवार्ड के दौरान की है. इसमें आलिया और वरुण धवन साथ में खड़े हुए हैं. आलिया ने इस फोटो में लिखा कि मोस्ट एंटरटेनिंग अवार्ड जाता है वरुण धवन को. इसके बाद उन्होंने लिखा कि हैप्पी बर्थडे मेरे स्वीट चाइल्ड. तुम हमेशा ऐसे ही लोगों के दिलों में बने रहो. इसके बाद में आलिया ने फोटो में लिखा कि मैं तुम्हे लॉकडाउन पर सबसे बड़ा वर्चुअल हग सेंड कर रही हूं.