लॉकडाउन में सीमा पर फंसे नेपाली नागरिकों को महराजगंज के नौतनवां इंटर कालेज में रोका गया था। बुधवार को एक नवजात सहित दो परिवारों के छह लोगों को नेपाल प्रशासन ने एंट्री दी। इन सभी को नेपाल भेज दिया गया।
सीओ राजू कुमार साव ने बताया कि नवजात के चलते एक परिवार को परेशानी हो रही थी। दूसरे परिवार में एक को कमर में काफी दिक्कत हो गई थी। नेपाल के अधिकारियों से बात उन्हें नेपाल एंबुलेंस से भेज दिया गया। इसमें नेपाल के रूपनदेही मणिग्राम निवासी परिवार के लक्ष्मी परियार, मनोज परियार, पूजा परियार, मुस्कान परियार और निखिल परियार शामिल है।
अर्घाखाची निवासी मिन प्रसाद खनाल, माला रानी भी भेजी गई हैं।