कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच कुछ घंटे पहले जहां देशभर के 75 जिलों को लॉकडाउन करने का ऐलान किया गया.
वहीं, अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इस पर अमल करने का फैसला लिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने COVID-19 के खतरे को देखते हुए 23 से 31 मार्च तक दिल्ली को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. इसके तहत जरूरी और बुनियादी सेवाओं को छोड़कर, बाकी सभी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए पहले ही दिल्ली मेट्रो को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.