पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि सार्क देश के नेता वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए कोरोना को लेकर बात कर सकते हैं ताकि इससे बचाव में मदद मिले. मोदी ने कहा था कि सार्क देश आपस में मिलकर दुनिया के सामने मिसाल पेश कर सकते हैं और विश्व को सेहतमंद बनाने में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं.
पीएम मोदी के इस प्रस्ताव का भूटान, नेपाल, श्रीलंका समेत कई देशों ने स्वागत किया. यहां तक कि पाकिस्तान ने भी इस पर सकारात्मक रुख़ दिखाया. पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते बहुत ही ख़राब हैं लेकिन पीएम मोदी के इस प्रस्ताव पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सकारात्मक रुख़ दिखाया है.