बालिका को गंभीर हालत में जिला मुख्यालय पर स्कूल संचालकों द्वारा स्थानीय पुलिस व परिजनों को बिना सूचना के त्ठड हॉस्पिटल पर कराया भर्ती, दौरान इलाज बालिका ने तोड़ा दम, हॉस्पिटल द्वारा किला कंट्रोल रूम को दी गई थी मरने की सूचना, सूचना पर नदबई पुलिस भी पहुंची जिला चिकित्सालय, कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत थी 17 वर्षीय मृत बालिका, बालिका के परिजनों ने विद्यालय प्रबन्धक कमेटी पर लगाये गंभीर आरोप, मृत बालिका का कल सुबह मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा पोस्ट मार्टम, पूर्व में भी विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक मासूम खो चुका है अपनी आँखें, मृतका है धौलपुर जिले के बाड़ी कस्वा निवासी अंकिता पुत्री घमण्डी लाल मीणा, मामला है भरतपुर जिले के नदबई कस्वे में संचालित कला विद्या मन्दिर से जुड़ा हुआ।