भारत स्थित चीनी दूतावास की प्रवक्ता काउंसलर ची रोंग ने हाल में कहा कि चीन सरकार चीन में रहने वाले भारतीय लोगों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा पर बड़ा ध्यान देती है। इससे पहले चीन ने भारतीय लोगों को भारत वापस लौटने में आवश्यक सहायता और सुविधा दी है।
ची रोंग ने कहा कि अब चीन के हूपेई प्रांत में नए कोरोना वायरस निमोनिया की महामारी की रोकथाम कुंजीभूत चरण में प्रवेश हो चुकी है। हम गंभीरता से स्थानीय स्थिति का मूल्याकन कर रहे हैं।
चीन और भारत के संबंधित विभाग संपर्क और समन्वय कायम रखे हुए हैं। चीन ने भारत को वुहान में अपना विमान उतारने की अनुमति देने में देर नहीं लगाई।