नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इकनॉमिक टाइम्स ने नेपाल की वर्तमान सरकार के संकट को लेकर दूसरे पन्ने पर विस्तार से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है.
इस रिपोर्ट के अनुसार नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली अपनी कुर्सी बचाने के लिए नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी को बाँटने की कोशिश कर रहे हैं. अख़बार का कहना है इस मामले में पाकिस्तान और चीन पर भी आरोप लग रहे हैं कि दोनों ओली को सत्ता में बनाए रखना चाहते हैं.
ओली पर इस्तीफ़े का दबाव है. ओली ने दो दिन पहले ही अचानक से संसद के बजट सत्र को स्थगित करने का फ़ैसला कर लिया था. ईटी का कहना है कि ओली एक अध्यादेश के ज़रिए पार्टी को बाँटने की कोशिश कर रहे हैं.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ ओली ने नेपाल की प्रमुख विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस से भी संपर्क साधा है. ओली पॉलिटिकल पार्टी एक्ट को लेकर एक अध्यादेश फिर से लाने की तैयारी में हैं.
अख़बार का कहना है कि वो इस अध्यादेश के ज़रिए पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि सत्ता में बने रहें. इकनॉमिक टाइम्स का कहना है कि इस मामले में उन्हें चीन और पाकिस्तान का भी समर्थन मिल रहा है.