चीन से दोस्‍ती करके फंसे ओली, अब अपने ही देश में विरोध शुरू

कभी चीन का गुणगान करने वाले नेपाल को अब अकल आ रही है। चीन ने पहले उसके साथ दोस्‍ती का हाथ बढ़ाया और फिर उसकी ही जमीन पर कब्‍जा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद नेपाल में विपक्षी पार्टियों ने ओली सरकार को नेपाल की ज़मींन हड़पने वाले चीन के प्रति नरम रुख पर घेरना शुरू कर दिया है।

विपक्ष ने कहा कि चीन से नेपाल की ज़मीन बचाई जाए। नेपाली कांग्रेस उपाध्यक्ष बिमलेन्द्र निधि ने चीन सरकार से हिमालय और एक गांव जो अब चीनी क्षेत्र में है, उसके अतिक्रमण के खिलाफ दखल देने की मांग की है। उन्‍होंने कहा, ‘चीन के द्वारा देश की जमीन कब्जाए जाने के खिलाफ ऐक्ट सरकार लेकर आएं।’

प्रकाशित तारीख : 2020-06-23 21:45:03

प्रतिकृया दिनुहोस्