कभी चीन का गुणगान करने वाले नेपाल को अब अकल आ रही है। चीन ने पहले उसके साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और फिर उसकी ही जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद नेपाल में विपक्षी पार्टियों ने ओली सरकार को नेपाल की ज़मींन हड़पने वाले चीन के प्रति नरम रुख पर घेरना शुरू कर दिया है।
विपक्ष ने कहा कि चीन से नेपाल की ज़मीन बचाई जाए। नेपाली कांग्रेस उपाध्यक्ष बिमलेन्द्र निधि ने चीन सरकार से हिमालय और एक गांव जो अब चीनी क्षेत्र में है, उसके अतिक्रमण के खिलाफ दखल देने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘चीन के द्वारा देश की जमीन कब्जाए जाने के खिलाफ ऐक्ट सरकार लेकर आएं।’
हिमालय र सगरमाथाबारे
— Bimalendra Nidhi. (@BimalendraNidhi) June 23, 2020
आपत्तिजनक चिनियाँ गतिविधि;
हुम्ला,रसुवा,संखुवासभा,
सिन्धुपाल्चोक गरि ३३हे.
जग्गा चीनद्वारा कब्जा;
गोरखाको रुई गाउँ कब्जा;कोरोनाबारे सहयोग र चिनियाभाषा पढाउने नाउमा चिनियाँ सेना आउने;
र सरकारलाई चिनिया पार्टी ले तालिम दिएको समाचार आयो।
सरकारको जबाफ चाहियो।