योगी के फैसले पर बोले राज ठाकरे, 'महाराष्ट्र में बिना अनुमति प्रवासी मजदूरों को नहीं देंगे प्रवेश'

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रवासी मजदूरों पर किए गए एक फैसले पर राजनीति शुरू हो गई है। देश में यूपी के मजदूरों की घर वापसी और लॉकडाउन में हुई दुर्दशा को देखते हुए योगी सरकार ने कहा है कि किसी भी राज्य को अब यूपी के मजदूरों की सेवा लेने से पहले यूपी सरकार से इसकी इजाजत लेनी होगी।

यूपी सरकार के इस निर्णय के बाद अब महाराष्ट्र में एक बार फिर मराठी और गैर मराठी राजनीति का दौर शुरू होने लगा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे ने कहा है कि अगर योगी आदित्यनाथ ने ऐसा नियम बनाया है तो अब हम भी यह कहना चाहते हैं कि किसी भी मजदूर को महाराष्ट्र आने से पहले अब हमारी सरकार, पुलिस और प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। ऐसा ना करने पर किसी को महाराष्ट्र में एंट्री नहीं मिलेगी।

प्रकाशित तारीख : 2020-05-25 15:13:55

प्रतिकृया दिनुहोस्