दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं। सभी मामले क्लब जाने वालों से जुड़ा है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों में कोरोना से 256 मौतों के साथ अब तक 10,874 मामले सामने आने की सूचना दी। एजेंसी ने कहा कि 9,610 ठीक हो गए है।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार वायरस के फिर से लौटने के डर से दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल ने सभी क्लबों और बारों को बंद करने का आदेश दिया है। चीन ने पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14 नए मामलों की जानकारी दी है। कोरोना का पहला केंद्र हुबेई प्रांत में भी इसका एक मामला सामने आया है।
समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार देश में अब तक 82,901 मामले सामने आ गए हैं और 4,630 लोगों की मौत हो गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के अनुसार 11 मामले जिलिन प्रांत से और एक मामला हुबेई प्रांत में सामने आया है।