सन 969 ईस्वीं में बसा काहिरा नील नदी के पार बने 4,500 साल पुराने पिरामिडों की तुलना में युवा लग सकता है.
इतिहास में इस शहर ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. इस पर ऑटोमन और ब्रिटिश साम्राज्य ने कब्ज़ा किया और यहां देश की दिशा बदलने वाली क्रांतियां हुईं.
काहिरा और इस क्षेत्र का नया-पुराना इतिहास जल्द ही ग्रैंड मिस्र संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा. यह किसी एक सभ्यता को समर्पित दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय होगा.
महान पिरामिडों से सिर्फ़ दो किलोमीटर दूर बनाया गया यह संग्रहालय इसी साल के आख़िर तक खुलने वाला है.