राजस्व वसूली में शिथिलता पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक कलेक्ट्रट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी  संजीव सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वाणिज्य कर विभाग द्वारा वसूली में लापरवाही और कम पाए जाने पर चेतावनी जारी करने के डीएम ने निर्देश दिए।

बैठक में वाणिज्य कर, स्टाम्प, परिवहन, खनन, विद्युत देय,वन, पीडब्लूडी, परिवहन निगम, मंडी समिति, नगर पालिका, श्रम, मंडी समिति आदि की बिंदुवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने विद्युत देय में क्रमिक और माह की वसूली काम पाए जाने पर बढ़ाने के निर्देश दिए।

नगर पालिका बिन्दकी की को कैम्प के माध्यम से वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने वन विभाग, श्रम विभाग, मंडी-जहानाबाद, बिन्दकी, खागा, खनन की वसूली कम पाए जाने पर लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने के निर्देश दिए । इस अवसे पर अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, बिन्दकी, खागा, तहसीलदार बिन्दकी, खागा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-08 10:47:18

प्रतिकृया दिनुहोस्