कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने शुरुआत से प्रभावी कदम उठाए: WHO

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने और उसपर प्रभावी कदम उठाने उठाने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की तारीफ की है. मंगलवार को  दक्षिण-पूर्व एशिया में  डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, भारत शुरू से ही #COVID-19 को अत्यंत आग्रह के साथ जवाब दे रहा है। यह लगातार तैयारियों और प्रतिक्रिया उपायों को मजबूत कर रहा है, जिसमें परीक्षण क्षमताओं को तेज करना, अधिक अस्पतालों को तैयार करना, दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था करना और स्टॉक करना शामिल है.’

डॉ. पूनम ने कहा, ‘ हमें उप-राष्ट्रीय स्तरों पर अलग-अलग क्षमताओं के बारे में पता है. भारत और इसकी आबादी के आकार के रूप में देश में असामान्य नहीं है, जो उपाय किए गए हैं वे प्रायः सभी क्षेत्रों में समान रूप से पर्याप्त नहीं हो सकते हैं. क्षमता और प्रतिक्रिया में वृद्धि भारत में निरंतर जरूरत है.’

संक्रमितों का आकड़ा 11,92,915 तक पहुंचा 

भारत में कोविड-19 के 37,724 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,92,915 हो गई. वहीं, उपचार के बाद 7,53,049 मरीज अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल एक दिन में सर्वाधिक 28,472 मरीज ठीक हुए. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई.

प्रकाशित तारीख : 2020-07-22 19:39:45

प्रतिकृया दिनुहोस्