देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आकड़ो के मुताबिक अब तक देश भर में 1,45, 380 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 60,490 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं।
इन आकड़े के मुताबिक 80,722 लोग देश भर में कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 4167 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना मुक्त राज्यों की संख्या घटकर दो रह गई है।
अंडमान एवं निकोबार और मिजोरम ही दो ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के फिलहाल कोई मरीज नही है। इधर, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है।