कश्मीर: रियाज़ नाइकू के बारे में वो बातें जो मालूम हैं

भारत प्रशासित कश्मीर में 6 मई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज़बुल मुजाहिदीन के शीर्ष चरमपंथी रियाज़ नाइकू की मौत हो गई.

नाइकू ने क़रीब आठ साल पहले चरमपंथी संगठन ज्वाइन किया था. नाइकू के ऊपर 12 लाख रुपये का ईनाम रखा गया था.

रियाज़ नाइकू का परिवार श्रीनगर से दक्षिण में 35 किलोमीटर दूर अवंतीपोरा का रहने वाला है.

रियाज़ नाइकू के करीबियों का कहना है कि बचपन में नाइकू को पेंटिंग करने का शौक था. नाइकू ने साइंस साइड से ग्रेजुएशन किया था.

2008 में अमरनाथ तीर्थयात्रा बोर्ड को राज्य की ज़मीन दिए जाने के विरोध में पूरे कश्मीर की सड़कों पर भारी प्रदर्शन हुए थे. इसके दो साल बाद नाइकू को क़ानून-व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

प्रकाशित तारीख : 2020-05-08 08:54:08

प्रतिकृया दिनुहोस्