बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर के निधन से सभी काफी दुखी हैं. लोगों को इस बात का भी दुख है कि वे जैसा फेयरवेल डिजर्व करते थे लॉकडाउन की वजह से उन्हें वो भी नहीं मिल सका. यहां तक कि लॉकडाउन की वजह से उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर भी एक्टर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं. ऋषि कपूर के करीबी और उनकी फिल्म डी डे के निर्देशक भी इस बात से बहुत निराश दिखाई दिए कि वे ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके.
इस बात को लेकर मायूस होने के पीछे निखिल की एक और वजह है. उन्होंने राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार ने उनका दिल तोड़ दिया. ऋषि कपूर ऐसी जनरेशन से आते हैं जहां लोगों का मानना था कि अगर आपने अपने जीवन में बढ़िया किया है तो लोग आपकी अर्थी उठाने के लिए एक दूसरे से लड़ तक लेंगे. मगर उनकी अंतिम यात्रा में चंद लोगों को देखना बहुत दुखद है.