दिल्ली में शराब की दुकानों पर आज गजब नजारा देखने को मिला। एक दुकान पर शख्स ने शराब पर 70 प्रतिशत टैक्स लगाने के फैसले को ठीक बताया। उसने कहा कि यह सरकार को उनकी तरफ से दान है। दूसरी दुकान पर एक शख्स शराब की लाइन में खड़े लोगों पर फूल बरसाता दिखा। शख्स कह रहा था कि आप इस देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हो।
'यह देश के लिए डोनेशन'
शराब पर 70 प्रतिशत टैक्स से हमे कोई दिक्कत नहीं है, यह देश के लिए हमारी तरफ से डोनेशन जैसा है। यह कहना है दिल्ली के एक शराब के ठेके पर पहुंचे शख्स का। शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियों के लिए लोग शराबियों को जिम्मेदार भले ही ठहरा रहे हों लेकिन इस शख्स ने इसके लिए भी सरकार, पुलिस और ठेकेवालों को जिम्मेदार बताया। शख्स ने कहा कि शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन हो यह देखना प्रशासन का काम है।