कोरोना वायरस: जैक मा की मदद क्या जिनपिंग को खटक रही है?

कोविड-19 की महामारी के बीच चीन के सबसे दौलतमंद व्यक्ति जैक मा ने पिछले महीने ही ट्विटर पर अपना एकाउंट खोला है.

अभी तक उन्होंने जितने भी ट्वीट किए हैं, वो सब के सब दुनिया भर के देशों को भेजी जा रही मेडिकल सप्लाई के बारे में हैं.

चीनी उद्योगपति जैक मा की इस बेमिसाल मुहिम से दुनिया का शायद ही कोई देश अब तक अछूता रहा है.

अपने पहले संदेश में जैक मा ने बड़े उत्साह से लिखा, "एक दुनिया, एक लड़ाई!" उनका दूसरा संदेश था, "हम साथ मिलकर ये कर सकते हैं!"

अरबपति उद्योगपति जैक मा की तरफ़ से भेजी जा रही मेडिकल सप्लाई अभी तक 150 से भी ज़्यादा देशों को मिल चुकी है. इस मेडिकल सप्लाई में फ़ेस मास्क से लेकर वेंटिलेटर तक शामिल हैं.

प्रकाशित तारीख : 2020-04-27 13:59:05

प्रतिकृया दिनुहोस्