नॉएडा के सेक्टर-118 की निम्मी शर्मा इन दिनों, सुबह-शाम, भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों से जुड़ी ख़बरें देखती रहती हैं.
पिछले नौ वर्षों से निजी क्षेत्र में काम करने वाली निम्मी ने इसी साल मार्च महीने में "शादी के अलावा अपनी ज़िंदगी का दूसरा सबसे बड़ा फ़ैसला लिया था".
उन्होंने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नॉएडा में एक थ्री-बेडरूम फ़्लैट बुक कराया था और उसके लिए बैंक से 33 लाख रुपए का क़र्ज़ भी लिया था.
चूँकि उनका नया, निर्माणाधीन फ़्लैट 44 लाख रुपए का है तो उन्होंने उसके लिए अभी तक की अपनी 11 लाख की जमा-पूँजी भी उसमें झोंक दी थी. साथ ही हर महीने देना है मौजूदा किराए के फ़्लैट का 18 हज़ार महीना भी.
24 मार्च को देश में कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन की घोषणा होने के चार दिन पहले से ही उनकी और उनके पति की निजी कम्पनी ने दोनों को 'वर्क फ़्राम होम' के लिए कह दिया था.