पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते भी सबसे ज़्यादा कोरोना वायरस से जुड़ीं ख़बरें ही रहीं.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से शनिवार (11 अप्रैल) रात बारह बजे तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है और 5,031 लोग इससे संक्रमित हैं. इस वायरस के शिकार 786 लोग ठीक हो चुके हैं. यहां सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य पंजाब है जहां 2,425 लोग अब तक संक्रमित हुए हैं. हालांकि मरने वालों की संख्या सबसे ज़्यादा सिंध में है. पंजाब में अब तक 19 लोग मारे गए हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त साधन नहीं होने की बात स्वीकार की है. इमरान ख़ान ने कहा कि जो मुल्क एटम बम बना सकता है क्या वो वेंटिलेटर और जाँच के लिए टेस्टिंग किट नहीं बना सकता.
कोर्ट ने मांगा तैयारियों का हिसाब
अख़बार जंग के अनुसार सरकारी टेलीवीज़न पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाक प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा, "हमारे लिए मास्क या किट बनाना मुश्किल नहीं, हमें हर चीज़ आयात करने की आदत पड़ी हुई है. मैं एकदम और पूर्ण लॉकडाउन का समर्थक नहीं. ग़रीबी और बेरोज़गारी में इज़ाफ़ा हुआ. हमारे देश का मसला ये है कि यहाँ एक छोटे से अमीर तबक़े की फ़िक्र की जाती है, इसीलिए हम महान देश कभी नहीं बन सके."
इमरान ख़ान ने कहा कि अगर कोरोना के मरीज़ बढ़ते गए तो पाकिस्तान की स्वास्थ्य सेवा इसका बोझ नहीं उठा सकेगी.