महाराष्ट्र से लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या डराने लगी है। एक दिन में 72 नए कोरोना पॉजिटिव केस के चलते यहां आंकड़ा 300 छू चुका है। वहीं बुधवार सुबह से अब तक यहां 18 और नए मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई में 16 और पुणे में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 320 मामले हो चुके हैं। कोरोना की वजह से राज्य में 12 लोगों की जान भी जा चुकी है।
इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में 72 नए मामले सामने आए थे जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 302 हो गई थी। सबसे अधिक मामले मुंबई से आए थे। यहां मंगलवार को 59 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में अचानक से मामले इसलिए बढ़े हैं क्योंकि पिछले तीन-चार दिन से मुंबई के मामले गिनने में कुछ गलती हुई थी। वहीं अब तक 39 लोग रिकवर कर चुके हैं।