विराट कोहली टी-२० इंटरनेशनल में सबसे तेज १००० रन पूरे करने वाले कप्तान बन गए हैं। इसी के साथ ही विराट कोहली ने इस लिस्ट में दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए अपनी धाक जमाई है।
विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी, इयोन मॉर्गन, केन विलियमसन और फाफ डु प्लेसिस जैसे कप्तानों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। कोहली ने बतौर कप्तान दुनिया में सबसे तेज ३० पारियों में १००० टी-२० इंटरनेशनल रन पूरे किए हैं। साउथ अप्रâीका के फाफ डु प्लेसिस ने बतौर कप्तान ३१ पारियों में यह कमाल किया था।
टी-२० इंटरनेशनल में सबसे तेज १००० रन (बतौर कप्तान)
विराट कोहली (भारत) – ३० पारी
फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अप्रâीका) – ३१ पारी
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – ३६ पारी
इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) – ४२ पारी
विलियम पोर्टरफील्ड (आयरलैंड) – ५४ पारी
महेंद्र सिंह धोनी (भारत) – ५७ पारी
कोहली कप्तान के तौर १००० रन पूरे करने वाले दुनिया के छठे और भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। कोहली से पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यह कारनामा कर चुके हैं। कप्तान के तौर पर धोनी ने ७२ मैचों में ३७.०६ की औसत से १११२ रन बनाए हैं, जबकि कोहली के ३२ मैचों में ही १००६ रन हो गए।