विश्व के कई देश आज कोरोना वायरस की चपेट में है. भारत में भी COVID-19 बहुत तेजी से पांव पसार रहा है. हालांकि इसको रोकने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और राजदूत सन बेई डोंग के खिलाफ परिवाद दर्ज हुआ है. इस मामले में अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी.
परिवाद दर्ज कराने वाले अधिवक्ता का नाम सुधीर ओझा है. उनका आरोप है कि चीन कोरोना वायरस बनाकर पूरे विश्व में दहशत फैलाना चाहता था, जिसके बाद उनपर आईपीसी की धारा 269,270,109,120 B के तहत परिवाद दर्ज कराया गया है, जिसके बाद कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए 11 अप्रैल को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है.