कोतवाली थाना क्षेत्र के कैर गांव में समाजकंटको से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार कैर गांव में समाजकंटको से मजदूर एवं दलित समाज के लोग भयभीत है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के जाटव बस्ती में परचून कि दुकान कर रहे तीन भाइयों की वजह से सभी ग्रामीण परेशान है।कैर गांव निवासी भोला सिंह, एसपी सिंह,सुमन सिंह पुत्र मुंशी राजपूत है जो गांव में अवैध शराब बेचते एवं अवैध हथियार रख कर ग्रामीणों में दहशत फैलाते है।
वहीं गांव के सार्वजनिक स्थान पर बैठ कर जुआ खेलते है जिससे युवकों गलत संदेश जाता है।
सरपंच प्रतिनिधि नादान सिंह ने बताया कि आए दिन गांव में फायरिंग करने की घटनाएं एवं दलित लोगो से मारपीट करने की घटनाएं होती है।
जिससे ग्रामीणों में दहशत माहौल बना हुआ है।
आज ग्रामीणों ने बयाना कोतवाली पहुंचकर थाना अधिकारी के नाम हैंड कांस्टेबल तारा चन्द को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लखन, वीरेंद्र, वीपी, प्रवीण, वीरभान, रोहित, सुरेन्द्र, मनीराम, मुकेश, भगवानसिंह, महेंद्र, विशाल, हरवीर, रामोतार, प्रेमसिंह,मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।