अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से एक बेहद ही संवेदनशील खबर सामने आई है. नक्सलियों (Naxalites) से मोर्चा लेने के लिए तैनात पुलिस की दंतेवश्वरी बटालियन की एक महिला कैडेट प्रेग्नेंट होने के बावजूद जंगल में कर्तव्य का निर्वाह करते हुए सुरक्षा में तैनात दिखीं. महिला कैडेट के इस जज्बे को खुद दंतेवाड़ा के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने सलाम किया है. महिला कैडेट को सात महीने का गर्भ है. इसके बावजूद भी उन्होंने नक्सल ऑपरेशन पर जाने से इनकार नहीं किया. महिला कैडेट की तस्वीर की हर तरफ चर्चा हो रही है.
दंतेवाड़ा पुलिस ने मई 2019 में महिला पुलिसकर्मी और सरेंडर महिला नक्सलियों की एक संयुक्त टीम बनाई. डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड्स) के तहत काम करने वाली टीम को 'दंतेश्वरी फाइटर्स' का नाम दिया गया. यह टीम नक्सल ऑपरेशन के लिए जंगलों में जाती है और जरूरत पड़ने पर नक्सलियों से मुठभेड़ भी करती है. डीआरजी की इस स्पेशल टीम की स्पेशल मेंबर हैं कांस्टेबल सुनैना पटेल.