जुवेंट्स के स्टार फुटबॉलर बीते दिनों मां को हार्ट अटैक आने पर ट्रेनिंग सत्र छोड़कर पत्नी और बेटे के साथ अपने पैतृक शहर मैडिएरा पहुंचे। बताया जा रहा है- रोनाल्डो अब एसी मिलान के खिलाफ होने वाले इटेलियन कप सैमीफाइनल से पहले टीम से जुड़ेंगे। पांच बार के बैलन डी ओर विजेता, मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्टार और रियल मैड्रिड और पुर्तगाल के कप्तान ने इस मामले पर अपने प्रशंसकों से गोपनीयता बनाए रखने की मांग की है। रोनाल्डो ने एक बयान जारी कहा- मेरी मम्मी के समर्थन के आपके सभी संदेशों के लिए धन्यवाद।
वह वर्तमान में स्थिर है और अस्पताल में ठीक हो रही है। मैं और मेरा परिवार उसकी देखरेख करने वाली मेडिकल टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं। और हम चाहते हैं कि हमें इस समय थोड़ी गोपनीयता दी जाए। बता दें कि रोनाल्डो की 65 साल की मां डोलोरेस एविरो को बीते दिनों सांस लेने में दिक्कत आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डोलोरेस अभी फंचल अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है।