जेएनयू पर हुए हमले का निषेध करने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया पर जोरदार आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में शामिल एक युवती ने ‘फ्री कश्मीर’ का बोर्ड दिखाया और बाद में भाजपा ने इस पर राजनीति शुरू की। विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस बोर्ड को लेकर ट्विटर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी की।
हालांकि अब ‘फ्री कश्मीर’ पर भाजपा को जोरदार ‘फ्री किक’ पड़ी है। ये युवती मुंबई की है और वो बोर्ड कश्मीर को हिंदुस्थान से मुक्त करो, ऐसी मांग करनेवाला नहीं था बल्कि कश्मीर में केंद्र ने जो पाबंदी लगाई है, उससे कश्मीरी जनता को मुक्त करो, इसके लिए था। ऐसा खुलासा इस युवती ने किया है।