कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद हिमाचल प्रदेश में कोरोना पाबंदियों में कई ढील दी गई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कई फैसले लिये गए हैं। बैठक में राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को 17 फरवरी से खोलने का फैसला किया गया है। इसके साथ-साथ जिम और सिनेमाहॉल पर लगी पाबंदियों को भी खत्म कर दिया गया है।
इससे पहले नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया था। सरकार की तरफ से जारी पहले के आदेश के मुताबिक 50% क्षमता के साथ सामाजिक/ धार्मिक/ सांस्कृतिक/ राजनीतिक सभा की भी इजाजत दी गई थी।