मुल्यवान लकड़ी के साथ डीआइ गाड़ी जब्त
बाक्सा जिले के तामुलपुर महकमा अंतर्गत भारत-भूटान सीमावर्ती 2 नंबर दरंगापार में बन बिभाग अौर 64 वीं एसएसबी ने संयुक्त रुपमे अभियान चलाकर अबैध लकड़ी मील उच्छेद की।
जानकारी के मुताविक गुप्त सुचना के आधार पर दोपहर कुमारीकाटा बनांचलिक कार्यलय के बन अधिकारी प्रणब दास की नेतृत्वा में बन बिभाग की एक दल ने एसएसबी के सहयोग में भूटान सीमांत की 2 नंबर दरंगापार में अभियान चलाकर एक अबैध लकड़ी मील उच्छेद करने की साथ ही एक लकड़ी चिरने वाला मेसीन, जेनेरेटर, नंबर बीहीन लकड़ी लदी एक डीआइ गाड़ी, के साथ करीब दो लाख रुपया की मुल्यवान लकडी जब्त करने में सफल हुइ।
उक्त अभियान में किसी को गिरफ्तार करने में सफल नही हुइ. बन बिभाग अौर एसएसबी की अभियान का भनक पाकर मील की कर्मचारी फरार हुइ। उसके बाद अबैध लकड़ी मील से जब्त हुए सामग्री कुमारीकाटा बनांचलिक कार्यलय लेके आए।
मालुम हो की कई महिना आगे बन बिभाग अौर एसएसबी ने अभियान चलाकर दरंगापार से बन बिभाग अौर एसएसबी ने अभियान चलाकर एक अबैध लकड़ी मील उच्छेद करके भारी मात्रा में लकड़ी जब्त की।