भारत ने गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के पास हुए घातक बम धमाकों की कड़ी निंदा की और कहा कि इन धमाकों ने एक बार फिर उस आवश्यकता को उजागर किया है कि आतंक के खिलाफ दुनिया को एक साथ आने की जरूरत है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि आज के हमलों ने आतंक और आतंकवादियों को शरण देने वालों के खिलाफ विश्व के एकमत से खड़े होने की आवश्यकता को सुदृढ़ किया है.
मंत्रालय ने हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना भी प्रकट की. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत आज काबुल में हुए बम धमाकों की कड़ी निंदा करता है. हम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति तहे दिल से संवदेना प्रकट करते हैं. साथ ही मंत्रालय ने कहा कि हम घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.
धमाकोंं के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तरफी का माहौल
गुरुवार को हुए बम धमाकोंं के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तरफी मची रही. एयरपोर्ट से आई तस्वीरों में लोग लहूलुहान होकर भागते हुए दिखे. पहला धमाका एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ तो दूसरा धमाका बरून होटल के पास हुआ. ब्रिटिश डिफेंस सूत्रों ने बताया कि ये दोनों विस्फोट कार बम और आत्मघाती हमलावर की तरफ से किए गए हैं.
इससे पहले ब्रिटेन के मंत्री जेम्स हेप्पी ने आज काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले को लेकर सनसनीखेज दावा किया. जेम्स हेप्पी ने कहा था कि काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गंभीर खतरे की ये बहुत विश्वसनीय रिपोर्ट है. मिनिस्टर जेम्स हेप्पी ने काबुल में मौजूद विदेशी नागरिकों को चेताते हुआ कहा कि काबुल हवाईअड्डे पर कुछ ही घंटों में हमला हो सकता है.
उधर काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए तीन देशों ने अपने नागरिकों से तुरंत एयरपोर्ट से दूर जाने की चेतावनी जारी की थी. अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने काबुल एयरपोर्ट के आसपास मौजूद अपने नागरिकों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा था.