एस जयशंकर बोले, भारत अफगानिस्तान के हालात पर बनाए है नजर, हिंदू और सिख समुदाय के नेता हैं सीधे संपर्क में

दैनिक जागरण

नई दिल्ली

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि काबुल के तालिबान के कब्जे में आने के बाद भारत अफगानिस्तान में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार काबुल में रह रहे अपने नागरिकों व सिख और हिंदू समुदाय के नेताओं के सीधे संपर्क में है।

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि काबुल में स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। भारत लौटने के इच्छुक लोगों की चिंता को समझा जा रहा है। हवाई अड्डे का संचालन मुख्य चुनौती है। इस संबंध में भागीदारों के साथ चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि हम काबुल में सिख और हिंदू समुदाय के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं। उनकी देख रेख व सुरक्षित निकाले जाने को लेकर हमारी प्राथमिकता बनी हुई।

प्रकाशित तारीख : 2021-08-17 07:56:00

प्रतिकृया दिनुहोस्