जानिए दिल्ली में कैसी रहेगी डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा, खाली कराया गया पूरा होटल

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी की शाम दिल्ली पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर दिल्ली में बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ट्रंप दिल्ली प्रवास के दौरान पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे।

पहले दो घेरे में अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी एफबीआइ और खुफिया एजेंसी के लोग रहेंगे। करीब एक हजार अधिकारी और कर्मचारी भारत पहुंच चुके हैं। वहीं, अन्य तीन घेरा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), अर्ध सैनिक बल और दिल्ली पुलिस के हवाले रहेगा। दिल्ली पुलिस के जिम्मे अंतिम सुरक्षा घेरा होगा। पुलिस के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार बैठकें भी की जा रही हैं।

पहली बार खाली कराया गया होटल

पुलिस के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी विशेष फ्लाइट एयरफोर्स-1 से 24 फरवरी की शाम आइजीआइ एयरपोर्ट पर उतरेंगे। बाद में उन्हें मौर्या शेरेटन होटल में ले जाया जाएगा। उनके रहने की इसी होटल में व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर होटल को खाली करा दिया गया है।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-23 21:26:55

प्रतिकृया दिनुहोस्