देश में 2020-21 में बागवानी फसलों का हुआ अब तक सबसे अधिक उत्पादन, जारी हुआ दूसरा अग्रिम अनुमान

गाँव कनेक्शन

नई दिल्ली

किसान धान, गेहूं गन्ना जैसी परंपरागत फसलों की जगह केला, आलू, गोभी, तरबूज, टमाटर, मशरूम जैसी नकदी फसलें उगाने लगे हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी अग्रिम अनुमान के अनुसार साल 2020-21 में बागवानी फसलों का रकबा और उत्पादन दोनों बढ़ा है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने राज्यों/ संघ राज्य क्षेत्रों व अन्य सरकारी स्रोत एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र व उत्पादन का वर्ष 2020-21 का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी कर दिया हैं।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सरकार की किसान हितैषी नीतियों, किसानों के अथक परिश्रम व वैज्ञानिकों के शोध के फलस्वरूप वर्ष 2020-21 में बागवानी उत्पादन 329.86 मिलियन टन (अब तक का सबसे अधिक) होने का अनुमान है, जिसमें 2019-20 की तुलना में करीब 9.39 मिलियन टन (2.93%) की वृद्धि परिलक्षित है।

प्रकाशित तारीख : 2021-07-16 06:58:00

प्रतिकृया दिनुहोस्