कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते पर्यटन क्षेत्र पर भी व्यापक असर पड़ा है। कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कई महीनों तक पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था। वहीं, संक्रमण दर घटने और स्वस्थ होने की दर बढ़ने के बाद पर्यटन स्थलों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है। इससे पर्यटकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।
हालांकि, कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर पर्यटक आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं। इसके लिए आजकल माउंटेन बाइकिंग का क्रेज पर्यटकों में बढ़ा है। इससे संक्रमित होने का खतरा कम रहता है। अगर आप भी आने वाले दिनों में माउंटेन बाइकिंग की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन जगहों पर माउंटेन बाइकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं-