जनपद में चल रही हाईस्कूल/ इण्टरमीडिएट माध्यमिक शिक्षा उ0प्र0 बोर्ड परीक्षा को सूचितापूर्ण, सकुशल, पारदर्शी एवं नकलविहीन तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा तहसील खागा के शुकदेव इण्टर कालेज, कमला बालिका इंटर कॉलेज खागा, रामगोपाल त्रिपाठी इंटर कालेज विजयीपुर, चौ0 शिवसहाय इंटर कालेज गुरगौला, पौली इंटर कालेज में चल रही हाई स्कूल की प्रथम पाली के परीक्षा केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रो पर बनाये गए सीसीटीवी कैमरे रूम को भी देखा । विभिन्न कक्षों में पहुंचकर चल रही बोर्ड परीक्षा के बारे में परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र सहित आदि का मिलान किया।
जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण में पाया कि जनपद में बोर्ड परीक्षा सुचितापूर्ण, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए केन्द्र व्यवस्थापको को उचित प्रकाश व्यवस्था करने दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में चल रही बोर्ड परीक्षा पर विशेष नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा की मानीटिरिंग शासन स्तर पर की जा रही है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कदापि नही होनी चाहिये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खागा विजय शंकर तिवारी उपस्थित रहे।