देश में कोरोना वायरस संक्रमण ने कहर बरपाया है, जिससे अब तक करीब 3. 67 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी जरूर हुई, लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है। कोरोना कर्फ्यू के बीच कुछ राज्यों सरकारों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी गिरते कोरोना के स्तर को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने कोरोना कर्फ्यू से राहत देनी शुरू कर दी है। प्राधिकारियों द्वारा अगले सप्ताह से सैलून और साप्ताहिक बाजारों के खुलने की उम्मीद है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। बता दें कि दिल्ली में इस समय अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पिछले सप्ताह बाजारों, मॉल और दिल्ली मेट्रो को खोलने की घोषणा करते हुए कहा था कि यदि राजधानी में कोविड-19 की स्थिति बेहतर होती है तो आने वाले दिनों में कई अन्य गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। सइसके अलावा जिम, सिनेमाघरों और रेस्तरां को भी खोलने पर मंथन चल रहा है।