इंडियन क्रिकेट टीम अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज खेलेगी। शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका दौरे पर सिलेक्ट होने के बाद अपनी गेंदबाजी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। हार्दिक पांड्या का कहना है कि वह वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए गेंदबाजी करना चाहते हैं।
पिछले दो साल से हार्दिक पांड्या गेंदबाजी को लेकर फुट फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं। लेकिन अब पांड्या ने दोबारा से गेंदबाजी करने का पूरा मन बना लिया है। हार्दिक पांड्या ने कहा है कि वह इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए हर हाल में गेंदबाजी करना चाहते हैं। हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मैं अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए हर मैच में गेंदबाजी करना चाहता हूं। मैं अपने आप को फिट रखने की कोशिश कर रहा हूं और मैं किसी भी हाल में वर्ल्ड कप में गेंदबाजी से दूर नहीं रहना चाहता। मेरा पूरा ध्यान टी-20 वर्ल्ड कप पर है।’ न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले हफ्ते खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी हार्दिक पांड्या का नाम चर्चा में था। लेकिन सिलेक्टर्स ने उन्हें अभी टेस्ट क्रिकेट से दूर रखने का फैसला किया है।