भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्प्टन के एजिस बाउल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल के नजर आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। ऐसे में भारतीय अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह को उम्मीद है कि गिल इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करेगा।
गिल के बारे में बात करते हुए हरभजन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पंजाब के प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने निश्चित रूप से अपनी कमियों पर काम किया होगा और उम्मीद जताई कि वह इंग्लैंड में अगले तीन महीनें शानदार प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि पहली पारी में 375 से 400 रन का स्कोर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए अच्छा होगा। लेकिन इसके लिए गिल को भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। रोहित को विश्व कप के दौरान सफेद गेंद से काफी सफलता मिली है और वह काफी अनुभवी भी हैं।