ऐतिहासिक कोलोसियम को 200 साल बाद मिलेगा फर्श

अमर उजाला

नई दिल्‍ली

इटली की सरकार ने रोम की विश्व प्रसिद्ध इमारत कोलोसियम का फर्श बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इसके जरिये पर्यटक वहां खड़े हो पाएंगे जहां कभी ग्लैडियेटर्स लड़ा करते थे। इटली के संस्कृति मंत्री डारियो फ्रैंचेशिनी ने घोषणा की है कि कोलोसियम में लकड़ी का फर्श बनाया जाएगा जिसे सुविधा से हटाया भी जा सकेगा। 

फ्रैंचेशिनी ने बताया कि नए असाधारण फर्श पर खड़े होकर पर्यटक इस स्मारक की भव्यता को निहार पाएंगे। उन्होंने कहा, कोलोसियम के पुनर्निर्माण की दिशा में यह एक और कदम है। यह एक महत्वाकांक्षी योजना है जिससे इस ऐतिहासिक स्मारक को अपने असली स्वरूप तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

संस्कृति मंत्री ने कहा कि फर्श बनने के बाद कोलोसियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो सकेंगे। मिलान की इंगेगनेरिया समेत दस कंपनियों ने इस योजना के ठेके के लिए आवेदन किया था। विजयी डिजाइन में लकड़ी के सैकड़ों टुकड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा। ये टुकड़े घुमाए जा सकेंगे ताकि सुरंगों तक रोशनी और हवा पहुंचती रहे।

इटली के संस्कृति मंत्रालय ने कहा है कि अगर भविष्य में नया डिजाइन बनाने की जरूरत पड़ी तो तीन हजार वर्ग मीटर आकार का यह फर्श पूरी तरह से पलटा जा सकेगा।

 

प्रकाशित तारीख : 2021-05-04 07:25:00

प्रतिकृया दिनुहोस्