सामने आया अदार पूनावाला का बयान, जानिए वैक्सीन के निर्माण को लेकर क्या कहा?

News 24

नई दिल्‍ली

तमाम अटकलों के बाद कोविशील्ड बनाने वाले पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला का बयान सामने आया है। सोमवार को अदार ने बयान जारी करते हुए कहा, मैं कुछ बातें आपके सामने लाना चाहता हूं जैसा कि मेरे बयानों का गलत अर्थ निकाला जा रहा है।

सबसे पहले तो मैं कहना चाहता हूं कि वैक्सीन निर्माण एक विशेष प्रक्रिया है। इसलिए इसका निर्माण रातोंरात बढ़ा देना संभव नहीं है। हमें ये भी समझना हेागा कि भारत की आबादी बहुत ज्यादा है और सभी वयस्कों के लिए पर्याप्त डोज का निर्माण आसान काम नहीं है। यहां तक कि उन्नत देश और कंपनियां कम आबादी के लिहाज से भी संघर्ष कर रही हैं। 

दूसरी बात ये कि हम केन्द्र सरकार के साथ पिछले साल अप्रैल से काम कर रहे हैं। हमें इस दौरान सरकार ने सभी तरह का सहयोग दिया है। चाहे वह वैज्ञानिक हो या फिर फाइनेंशियल या नियमों से संबंधित। आज तक हम 26 करोड़ डोज का ऑर्डर प्राप्त कर चुके हैं। इसके बदले में हमने 15 करोड़ से ज्यादा डोज दे दी हैं। 

प्रकाशित तारीख : 2021-05-03 22:21:00

प्रतिकृया दिनुहोस्