देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के नए मामलों की संख्या प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से ऊपर बनी हुई है। शुक्रवार को देर रात तक के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 3.94 लाख रिकार्ड नए मामले सामने आए। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 32 लाख के पार पहुंच गई है और कुल संक्रमितों के आंकड़े ने 1.91 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
शुक्रवार को देर रात तक 3,388 लोगों की जान जाने की खबर थी। मृतकों का कुल आंकड़ा 2.11 लाख को पार गया है। शुक्रवार सुबह आठ बजे तक के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 3,498 मरीजों की मौत हुई थी। राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 90 फीसद से नीचे पहुंच गई है। अब तक 1.56 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। इस गंभीर होती स्थिति के बीच राहत की बात यह है कि देश में मृत्यु दर 1.1 फीसद है, जो अन्य कई देशों की तुलना में बहुत कम है।