भारत में दिन-रात काम में लगे हैं कब्र खोदने वाले

DW

मुंबई

गुरुवार को भारत में कोरोनो वायरस के तीन लाख 79 हजार 257 नए मामले आए जबकि 3,645 लोगों की मौत हुई. एक दिन में मौतों की यह सबसे बड़ी संख्या है. दुनिया का दूसरी सबसे अधिक आबादी वाला देश भारी संकट से गुजर रहा है और अस्पताल और श्मशान-कब्रिस्तान दोनों जगह लाइनें लगी हैं.

24 घंटेकामकररहेहैंकब्रिस्तान

मुंबई में कब्र खोदने का काम करने वाले 52 साल के सैयद मुनीर कमरूद्दीन और उनके साथी लगातार काम कर रहे हैं. वह बताते हैं, "मुझे कोविड से डर नहीं लगता. मैंने पूरे हौसले के साथ काम किया है. यह डर नहीं हौसले का वक्त है. मेरा यही काम है. लाश को ऐम्ब्युलेंस से उतारना और दफ्न करना."

भारत में रोजाना हजारों लोग अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन की तलाश में पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे से मदद मांग रहे हैं. जैसे ही किसी अस्पताल में, खासकर आईसीयू में कुछ बिस्तर खाली होते हैं, उन्हें भरने में कुछ मिनट ही लगते हैं.

प्रकाशित तारीख : 2021-04-30 15:01:00

प्रतिकृया दिनुहोस्