रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 4 लोगों को ठाकुरगंज पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों में दो डॉक्टर और दो एजेंट हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 34 इंजेक्शन और 4, 69000 की नकदी बरामद की है। गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी के लिए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी देवेश पांडे के मुताबिक ठाकुरगंज इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों को लगाए जाने वाला रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने लगातार इस पर निगरानी रखी और बृहस्पतिवार देर शाम को इस मामले में पुलिस को सफलता मिली।