इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत निशाने पर हैं। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आशीष नेहरा ने कहा है कि ऋषभ पंत के गलत फैसले की वजह से दिल्ली को हार मिली।
आशीष नेहरा ने ऋषभ पंत को आर अश्विन से उनके कोटे का चौथा ओवर नहीं करवाने की वजह से निशाने पर लिया है। आशीष नेहरा का मानना है कि अगर ऋषभ पंत स्टोइनिस के बजाए अश्विन से ओवर करवाते तो मैच का दिल्ली के पक्ष में हो सकता था।
अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में तीन ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन दिए। इतना ही नहीं राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज अश्विन की गेंदों पर एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए, लेकिन दिल्ली ने अश्विन को 13वां ओवर देने की बजाए स्टोइनिस पर भरोसा जताया और उन्होंने 15 रन खर्च किए।