फुटपाथ पर रहने वाली जानकी देवी मोबाइल में वीडियो देखने के बाद फूट-फूट कर रो रहीं थी ... मैली और फटी साड़ी में अपने आंसुओं को पोछते हुए वो बोली- "वो तो रहे नहीं, आज उनकी आवाज़ सुनकर लगा कि वो हैं।
अच्छा हुआ आपने वीडियो दिखाया हमारे पास तो उनकी एक फोटो तक नहीं है।' ये आवाज़ जानकी देवी के 65 वर्षीय पति रामसूरत की थी, जिनका वीडियो लॉकडाउन के पहले दिन 25 मार्च 2020 को गाँव कनेक्शन ने शूट किया था। उस वीडियो में रामसूरत बोल रहे थे कि 21 दिन सबकुछ बंद रहेगा तो इतना बड़ा परिवार कैसे पालेंगे? लॉकडाउन और गरीबी से लड़ते हुए उनका परिवार तो किसी तरह अपनी गुजर-बसर कर रहा है लेकिन वीडियो शूट के चौथे महीने अप्रैल 2020 में लंबी बीमारी के बाद उनकी मौत हो गई। इस परिवार के पास रामसूरत की कोई फोटो नहीं थीl ये परिवार कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीन के शहर वुहान शहर से 3200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में रहता है। इस परिवार में छोटे-बड़े मिलाकर 23 लोग हैं।